नया ट्रांसफार्मर लगा तो माला पहनाई

बांसवाड़ा| नगर परिषद के वार्ड 57 के वाशिंदों को बिजली संबंधी समस्या से निजात मिल गई। पार्षद हेतल गरासिया के प्रयास से शुक्रवार को अंडर ग्राउंड केबल सिस्टम से हाईपावर का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। अब क्षेत्र में कम वॉल्टेज और टीवी, कूलर, फ्रीज समेत इलेक्ट्रिक उपकरण जलने की समस्या से राहत मिलेगी। शुक्रवार को पार्षद प्रतिनिधि आशीष टेलर ने नारियल वधेरकर और ट्रांसफार्मर पर फूलमाला पहनाकर उदघाटन किया। यह ट्रांसफार्मर डिस्कॉम ने अंडरग्राउंड केबल पद्धति से लगाया है, इसके लिए उदयपुर से विशेष टीम ने आकर केबल से इंस्टॉलेशन किया है। इस दौरान वहां पर कई लोग मौजूद थे।
