Home News Business

दो दिन पुरानी बूंदी खाने से 120 लोग बीमार :चार बेटियों के बाद बेटा होने की खुशी में किया था पनियाला गांव में सामूहिक भोज, सभी खतरे बाहर

Banswara
दो दिन पुरानी बूंदी खाने से 120 लोग बीमार :चार बेटियों के बाद बेटा होने की खुशी में किया था पनियाला गांव में सामूहिक भोज, सभी खतरे बाहर
@HelloBanswara - Banswara -

शहर से सटे नयागांव के पास पनियाला गांव में चार बेटियों के बाद बेटा होने की खुशी में आयोजित सामूहिक भोज में बूंदी खाने से गांव के 120 लोग बीमार हो गए, जिनमें से 61 को एमजी अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं नयागांव पीएचसी में लगभग 60 से ज्यादा मरीजों का इलाज जारी है। पीड़ितों में ज्यादातर बच्चे व पुरुष हैं। सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है। शनिवार रात करीब 8 बजे से उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर एक के बाद एक पीड़ित एमजी अस्पताल पहुंचे। पीड़ितों के आने का सिलसिला लगभग दो घंटे तक चला। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन अलर्ट पर आ गया और सभी डॉ. और नर्सिंगकर्मी को ऑन कॉल बुलाया गया। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी के हालात हो गए और जिसे जहां जगह मिली वहां भर्ती कर उपचार शुरू किया गया।

रात को ही चिकित्सा टीम पहुंची, सैंपल लिए
चिकित्सा विभाग की टीम पनियाला गांव पहुंच कर मौके पर बने खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए, जिसे जांच के लिए लैब में भेजा गया है। दरअसल, पनियाला गांव में लक्ष्मण पुत्र कालू के घर चार बेटियों के बाद बेटा होने की खुशी में पित्रों को प्रसन्न करने के लिए वाडिया का आयोजन था। इस अवसर पर गांव के करीब 200 लोगों का सामूहिक भोज किया। सामूहिक भोज में बूंदी , चना दाल व चावल बने थे। ग्रामीणों का कहना है कि बूंदी लगभग दो दिन पहले बनाई थी। आशंका है कि दो दिन पुरानी बूंदी खराब होने से फूड प्वॉइजनिंग हुई। जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा, एसडीएम प्रकाश चंद्र रैगर, एसपी राजेश मीना, एएसपी कानसिंह भाटी, पीएमओ डॉ. खुशपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी एमजी अस्पताल पहुंचे व मरीजों की खैर-खबर ली।

एएसपी हुए चोटिल - इधर, घायलों की खबर लेने एमजी अस्पताल पहुंचे एएसपी भाटी चोटिल हो गए। दरअसल ट्रोमा वार्ड के बाहर सीवरेज चेंबर पर बनी लोहे की जाली में एएसपी का पैर फंस गया और एएसपी नीचे गिर गए। इसके बाद सभी की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। इसके बाद भी उपचार कराने से पहले उन्होंने अस्पताल का दौरा किया।

शेयर करे

More news

Search
×