Home News Business

ठीकरिया में बिना मंजूरी भवन निर्माण करने वाले को नोटिस

Banswara
ठीकरिया में बिना मंजूरी भवन निर्माण करने वाले को नोटिस
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| पंचायत समिति बांसवाड़ा के विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत ठीकरिया में पंचायत की बिना स्वीकृति के तालाब के पास भू्खंड पर भवन निर्माण करने वाले लक्ष्मण बांसफोड़ को नोटिस जारी किया है। साथ ही निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। बीडीओ खातुराम निनामा ने नोटिस में लिखा कि ग्राम पंचायत की बिना भवन निर्माण स्वीकृति के काम किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम पंचायत ने पूर्व में भी नोटिस जारी किया, लेकिन भूखंड मालिक ने नोटिस को नजरअंदाज कर कर दिया। बीडीओ ने निर्माण कार्य बंद नहीं करने पर पंचायत को भूखंड मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

शेयर करे

More news

Search
×