कलेक्टर पहुंचे अस्पताल का निरीक्षण करने:साफ-सफाई तथा निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता पर दिया जोर, व्यवस्थाओं में सुधार के लिए अस्पताल को दिए निर्देश
कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने सोमवार को जिला अस्पताल राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। विभिन्न परिसरों, प्रांगण तथा भवनों का निरीक्षण किया और निर्माणाधीन कार्यों को देखा।
उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था में आवश्यक सुधार की जरूरत बताते हुए इस दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश अस्पताल प्रबन्धन को दिए तथा सफाई व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित रखने के लिए सफाई कांट्रेक्टर को नोटिस देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपनियंत्रक डॉ. डी. के. गोयल, नर्सिंग अधीक्षक दीपक भट्ट, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी इंद्रजीत सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता के टीए रोशन मेहता,अधिशाषी अभियन्ता महेन्द्र कुमार मीणा, सहायक अभियन्ता गुमानसिंह मीणा, राधिका मीणा, केयर टेकरसिद्धार्थ पंड्या उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में शौचालयों के निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए इनमें गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सालय के पीछे जीर्ण-शीर्ण हो चुके क्वार्टर्स को देखा तथा इन खण्डहर भवनों को ध्वस्त करने के लिए नियमानुसार समिति का गठन कर यथोचित आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसटीपी के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश एनएचएम को दिए।जिला कलक्टर ने चिकित्सालय तथा सभी परिसरों में गुणवत्तापूर्ण साफ-सफाई को प्राथमिकता के साथ कराने पर फोकस करने के निर्देश दिए और कहा कि साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से संपादित होना चाहिए। अस्पताल में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन को दिए और कहा कि इस बारे में प्रभावी निरीक्षण व्यवस्था होनी चाहिए।