परिवार सलूंबर गया, पीछे से ताला तोड़ बदमाश चुरा ले गए जेवर-कैश
बांसवाड़ा| शहर के वृंदानगर में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाकर डेढ़ से दो लाख नकदी और 2.5 तोले के जेवर चुरा ले गए। परिवार सलूंबर गया था, पीछे से बदमाश ताला तोड़कर घर में घूसे और चोरी को अंजाम दिया। इस संबंध में परिवादी प्रार्थी लक्ष पंड्या ने बताया कि वह 1 जनवरी को परिवार के साथ सलूंबर गए थे अगले दिन लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और भीतर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। बदमाश भीतर से डेढ़ से दो लाख नकदी और सोने की चैन, अंगूठी और कान के टॉप्स चुरा ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।