MLA एसडीएम से बोले- CDPO के खिलाफ करें कार्रवाई:घाटोल पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक, माही की जर्जर नहरों का मुद्दा उठा
घाटोल पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को प्रधान हरकु देवी की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक हुई। घाटोल पंचायत समिति में करीब 1 वर्ष बाद हुई साधारण सभा की बैठक में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत सदस्यों सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों ने भाग लिया।
बैठक में महिला एव बाल विकास विभाग के कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आंगनबाड़ियों में खाने की सामग्री घटिया आ रही है। जो खाने योग्य नहीं है। विभाग की स्थिति खराब है। सुपरवाइजर ध्यान नहीं देती है। बच्चे बीमार होने पर जिम्मेदार कौन रहेगा। आंगनबाड़ी में बच्चे नहीं है। शाला पूर्व प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है। पंचायत समिति सदस्य व जन प्रतिनिधियों ने सीडीपीओ हेमेंद्र सिंह को कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहते है। कोई आवेदन लेने आता है, तो सीडीपीओ डरा- धमका कर बाहर निकाल देते है और कहते है कि आवेदन फार्म बाजार से खरीद लाओ।
सीडीपीओ के इस रवैए पर विधायक नानालाल निनामा आक्रोशित हुए। साथ ही एसडीएम अंकित सामरिया को सीडीपीओ के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर माही बांध की जर्जर नहरों का भी मुद्दा उठा और उन्हें दुरुस्त करवाने की मांग की गई।
समाज कल्याण विभाग में बजट नहीं आने से छात्रवृत्ति लाभ नहीं मिल रहा है। पालनहार योजना, सीएम कन्यादान योजना, विकलांग विवाह योजना, स्कूटी वितरण के आवेदन पेंडिंग है। घाटोल छात्रावास जर्जर अवस्था में है, जो कभी भी गिर सकता है।
अनुदान छात्रावासों में दूसरों ने कब्जा किया जिला परिषद सदस्य गौतमलाल राणा ने बताया कि खमेरा में अनुदान छात्रावास में अन्य लोगों द्वारा कब्जा कर रखा है। उक्त भवन विभाग पंचायत समिति को लिखकर दे देता है तो वहां लाइब्रेरी खोली जा सकती है। खमेरा सरपंच लक्ष्मणलाल ने कहा कि खमेरा कृषि पर्यवेक्षक शराब पीकर आता है और खाद, बीज नही बांटता है। नरेश मसार ने कहा कि यूरिया खाद लैम्प्स में नही पहुंच रहा और किसानों को ज्यादा पैसा देकर खरीदना पड़ता है।
सोनामंगरी के गुंदेलापाडा में 2 साल से ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा है। लाइनमैन 3 हजार रुपए ले चुका है। नरवाली मुख्य बाजार से बड़ों का फला में ट्रांसफॉर्मर लगाने, बोरपी खांटा में विद्युत तार नीचे झुके हुए है उन्हें ऊपर करने की बात रखी। वहीं मुंदरीपाड़ा में अध्यापक माह में केवल दो से तीन बार आता है उसे पाबंद करने की बात रखी। नरेश मसार ने कहा की मेट प्रशिक्षित नहीं है, उन्हें प्रशिक्षित करें। नहरों के धोरे टूट रहे है पानी घरों में घुस रहा है। नरवाली - बड़ों का फला माइनर सीपेज होने से खेतों में पानी भर गया है। जिससे फसल खराब हो गई है। देवलिया शक्तावत माइनर पूर्ण रूप से जर्जर है।
4 करोड़ खर्च करने के बाद भी नल कनेक्शन में पानी नहीं जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने कार्य रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की। पूरी जानकारी नहीं होने पर विधायक ने आपत्ति जताई। वहीं पंचायत समिति सदस्य दिनेश व्यास ने गनोड़ा में 4 करोड़ खर्च करने के बाद भी नल कनेक्शन में पानी नहीं मिलने व इस योजना में लगे संसाधनों की जांच कराने की बात कही। खराब हैंडपंपों की जानकारी से असंतुष्ट विधायक ने एसडीएम को कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए।
कंटेंट- राहुल शर्मा घाटोल।