Home News Business

नरवाली पंचायत में गंदगी को देख बीडीओ ने जताई नाराजगी, गैरहाजिर ग्राम विकास अधिकारी को दिया नोटिस

Banswara
नरवाली पंचायत में गंदगी को देख बीडीओ ने जताई नाराजगी, गैरहाजिर ग्राम विकास अधिकारी को दिया नोटिस
@HelloBanswara - Banswara -

पंचायत समिति घाटोल की ग्राम पंचायत नरवाली का शुक्रवार को बीडीओ सुनील वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत भवन में गंदगी देखकर और अनियमितता पर खासी नाराजगी जताते हुए पंचायत भवन परिसर में साफ सफाई को लेकर बरती जा रही लापरवाही और स्वच्छ भारत मिशन अभियान को गंभीरता से नहीं लेने पर मौजूद कार्मिकों को जमकर फटकारा। साथ ही गैरहाजिर ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी किया। बीडीओ वर्मा ने बताया कि एक से अधिक ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों के लिए वार अनुसार ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर ड्यूटी निर्धारित कर आमजन की सुविधा के लिए ऑर्डर निकाला गया था, वह भी निरीक्षण के दौरान चस्पा नहीं पाए जाने पर नाराज दिखे।


यूसीसीसी जमा नहीं कराने पर इन्हें दिया नोटिस : बीडीओ ने मनरेगा कार्य को लेकर यूसीसीसी समायोजन में बरती जा रही लापरवाही को ग्राम पंचायत कानजी का गड़ा, देलवाड़ा रावणा, बडाना, छोटीपडाल, पाडला, बड़ीपडाल, भुवासा, जगपुरा, रुजिया, ठीकरिया चंद्रावत, देलवाड़ा लोकिया, मोटागांव, कानड़ा, खैरवा, मूंगाणा, कालीमंगरी, बोरदा, गोरछा, खमेरा, रूपजी का खेड़ा, कंठाव, चिरावाला गड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस दिया।

शेयर करे

More news

Search
×