318 लोगों को दिए नए कनेक्शन, कुशलगढ़ में आज शिविर
जिले में डिस्कॉम की ओर से लगाए गए दो दिन का नए कनेक्शन विशेष शिविर के दूसरे दिन 386 लोगों ने फॉर्म भरे जिस पर विभाग की ओर से 318 लोगों को नए कनेक्शन के लिए स्वीकृति दे दी गई। वहीं कुशलगढ़ में रविवार को भी शिविर का आयोजन होगा। डिस्कॉम के एसई आरआर खटीक ने बताया कि कुशलगढ़ में 38, बागीदौरा में 25, घाटोल 12, सिटी प्रथम 18, सिटी सेकंड 68, ग्रामीण 97, सज्जनगढ़ में 16 और आनंदपुरी में 44 लोगों को नए कनेक्शन स्वीकृत किए गए। शहर में लगे कैंप में एसई आरआर खटीक, टीए नीतिश दोसी, एईएन आर के मीणा मौैजूद रहे।