Home News Business

डिजिटल माध्यम से लगाया विधिक जागरुकता शिविर,अपनाघर में 20 में से 12 बच्चे ही मिले

Banswara
डिजिटल माध्यम से लगाया विधिक जागरुकता शिविर,अपनाघर में 20 में से 12 बच्चे ही मिले
@HelloBanswara - Banswara -

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से शुक्रवार काे डिजिटल माध्यम से विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया। प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि ऑनलाइन के जरिए जिला और तालुका स्तर पर पैनल अधिवक्ता, पीएलवी और आमजन काे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की अाेर से संचालित याेजनाअाें के संबंध में जानकारी दी गई।

प्रतिभागियों काे अन्य जरूरतमंद लाेगाें काे भी इससे लाभांवित करने के लिए प्रेरित किया। मौजूदा समय में काेराेना संक्रमण के कारण फिलहाल शिविर लगाया जाना संभव नहीं है। एेसे में ऑनलाइन शिविर लगाकर नालसा की और से संचालित आदिवासियों के अधिकारों के संबंध में

याेजना, बच्चों काे मैत्री पूर्वक विधिक सेवाएं, तस्करी और वाणिज्यिक याेन शाेषण पीड़िताें के लिए सेवा याेजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। ऑनलाइन शिविर में पैनल अधिवक्ता उमेश दाेसी, अतिक अहमद, माेहम्मदीराज बाेहरा, महेंद्र पुरी और पीएलवी सहित आमजन ने शिविर में हिस्सा लिया।

शेयर करे

More news

Search
×