हलदुपाड़ा आंगनबाड़ी में 6 माह से डीलर ने नहीं बांटी चना दाल

स्टॉक में 825 की जगह 500 किलो ही मिला
बांसवाड़ा| कुछ माह पहले कुशलगढ़ में आंगनबाड़ी के राशन के कट्टे व्यापारी के वहां मिलने की गड़बड़ी सामने आने के बाद अब कुशलगढ़ के ही हल्दूपड़ा गाव में 6 माह से दाल वितरण नहीं करने का मामला सामने आया है।
वहां के लोगों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि सूचना पर मौके पर सीडीपीओ रागिनीशाह पहुंची तथा पूरे मामले की जानकारी ली। जिसमें सामने आया कि संबंधित राशन डीलर ने कार्यकर्ताओं को नियमानुसार दाल वितरण नहीं किया जाकर मौके पर 825 किलो की जगह 500 किलो का स्टाक पाया गया। जैसे तैसे ग्रामीणों को समझाने के बाद वितरण किया गया। बताया तो यह भी गया कि जहां प्रथम दृष्टया कार्यरत महिला पर्यवेक्षक माया सक्सेना का तुंरत प्रभाव से मोहकमपुरा सेक्टर अतिरिक्त कार्यभार से हटाकर अनिता डामोर को सुपरवीजन का काम सीडीपीओ रागिनी शाह ने दिया है। इस मामले में सीडीपीओ रागिनी शाह से बात की तो बताया कि कोई ऐसा मामला नहीं था। लोगों को लगा कि दाल सबके लिए आती है, यह केवल बच्चों और गर्भवती धात्री के लिए ही दी जाती है। समझाइश के बाद मामला शांत हो गया।