दहेज नहीं दिया ताे दे दिया तीन तलाक, मामला दर्ज
![दहेज नहीं दिया ताे दे दिया तीन तलाक, मामला दर्ज](/imz/7ZOOb7h0tquya0sR191597ZOOb7h0tquya0sR-21092271208.jpg)
बांसवाड़ा। परतापुर क्षेत्र की एक युवती ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला महिला पुलिस थाने में दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार डूंगरी मोहल्ला निवासी यास्मीन ने अपने पति सुलेमान मकरानी सहित आठ जनों के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने व तीन तलाक का मामला दर्ज कराया।