पत्नी के मायके में झगड़े के बाद पति ने खाया जहर, मौत
बुधवार को वह अपनी पत्नी को ही लेने के लिए आया था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद आवेश में आकर तोलिया ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे लेकर छोटी सरवन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसआई ने बताया कि तेलिया के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं किसी प्रकार का कोई परिवाद नहीं आया है, शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।