Home News Business

पत्नी के मायके में झगड़े के बाद पति ने खाया जहर, मौत

Banswara
पत्नी के मायके में झगड़े के बाद पति ने खाया जहर, मौत
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| दानपुर में कासला खाली गांव में पत्नी को मायके लेने मध्यप्रदेश से आए युवक ने झगड़े के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया है। दानपुर थाने के एएसआई रणसिंह ने बताया कि एमपी के थाना बड़ी सरवन वाली निवासी 62 वर्षीय तोलिया पुत्र दीपा की पत्नी कुछ दिनों से अपने मायके आई हुई थी।

बुधवार को वह अपनी पत्नी को ही लेने के लिए आया था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद आवेश में आकर तोलिया ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे लेकर छोटी सरवन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसआई ने बताया कि तेलिया के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं किसी प्रकार का कोई परिवाद नहीं आया है, शिकायत आने पर ​कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×