पति पत्नी को रोककर की मारपीट:जमीन विवाद को लेकर की मारपीट, पहले भी मारपीट का केस दर्ज लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं कर सकी

घाटोल थाना क्षेत्र के जेदला गांव से सामाजिक कार्यक्रम (नोतरे) में शरीक होने निकले दंपती को अभियुक्तों ने घर से करीब आधा किमी दूरी पर रोककर बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया। घटना को लेकर जेदला निवासी प्रार्थी मीरा पत्नी रविन्द्र मईडा ने अभियुक्त नारायण पुत्र रकमा,बालू पुत्र हीरा मईडा,भूरी पुत्री अमरू मईडा निवासी जेदला के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर कार्रवाई की मांग की।रिपोर्ट में बताया कि गत 21 अप्रैल को गांव में ही आयोजित सामाजिक नोतरा कार्यक्रम में जाने के लिए पति-पत्नी निकले उस दौरान उनके साथ छगन पुत्र रावजी भी साथ था । घर से करीब आधा किमी दूर पहुंचे ही थे की दो बाइक सवार आकर रुके। मेरी बाइक के आगे पीछे खड़ी कर दी और रोककर धक्कामुक्की करने लगे। अभियुक्त नारायण ने लोहे के सरिए से सिर पर वार किया। जिससे प्रार्थी के सिर पर गंभीर चोट लगी। मारपीट की घटना के दौरान चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग पहुंचे ओर बीच बचाव किया।गौरतलब है कि अभियुक्तगण व उनके परिजनों सहित कुल 10 लोगों ने गत 25 नवम्बर 2023 को भी परिवार के साथ मारपीट व लडाई झगड़ा किया था। इसके सम्बन्ध में घाटोल थाने में प्रार्थी की काकी मोगी पत्नी दिपा मईडा ने रिर्पोट दर्ज कराई थी। उससे पहले भी शम्भु पुत्र थावर ने अभियुक्तगण के विरूद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। फिर भी अभी तक कोई ठोस कानुनी कार्यवाही नहीं की गई। प्रार्थी ने बताया कि अभियुक्त के खेत व हमारे खेत पास-पास स्थित होने से मेढ को लेकर अभियुक्तगण अक्सर विवाद करते रहते है। जिसके सम्बन्ध में भी तहसीलदार घाटोल को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जो विचाराधीन है। फिर भी अभियुक्तगण के हौसले ओर भी बुलन्द हो गए है। आरोपियों द्वारा आए दिन ऐसी घटना से पीड़ित पक्ष भयभीत है। भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए पुलिस कार्यवाही की मांग की गई।
कंटेंट- राहुल शर्मा, घाटोल।