Home News Business

वन वन्यजीवों के प्राकृतिक घर और पहला अधिकार वन्यजीवों का है, इन्हें प्लास्टिक से गंदा नहीं करें

Banswara
वन वन्यजीवों के प्राकृतिक घर और पहला अधिकार वन्यजीवों का है, इन्हें प्लास्टिक से गंदा नहीं करें
@HelloBanswara - Banswara -

    बांसवाड़ा शहर के बीच में श्याम पूरा जंगल जहाँ अभी साइकिल ट्रैक बन रहा है, और इस जंगल में कई वन्य जीव है और यह उन्ही वन्यजीवों का प्राकृतिक घर है, इसलिए वनों पर पहला अधिकार वन्यजीवों का है। जंगल में कई जगह प्लास्टिक की थेलिया, बोटल बिखरी हुई है, वॉच टावर पर मादक पदार्थ के सामान मिले है। ध्यान रखा जाए कि वन्य जीवों के स्वतंत्र विचरण में बाधा नहीं पड़े। पर्यटक वन्य जीवों के प्रति संवेदनशील रहें और वन क्षेत्र को प्लास्टिक, कचरे आदि से गन्दा नहीं करें। 

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×