Home News Business

जिला स्तरीय एमएसएमई शिविर आज: सुविधा शिविर गुरुवार सुबह 11 से शाम 04.00 बजे  तक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र पर होगी आयोजित

Banswara
जिला स्तरीय एमएसएमई शिविर आज: सुविधा शिविर गुरुवार सुबह 11 से शाम 04.00 बजे  तक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र पर होगी आयोजित
@HelloBanswara - Banswara -
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बांसवाड़ा की ओर से उद्योग विभाग की ओर से सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों को विभिन्न राजकीय योजनाओं व राहतों से अवगत करवाने के लिए जिला स्तरीय एमएसएमई सुविधा शिविर गुरुवार सुबह 11 से शाम 04.00 बजे तक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, अंबेडकर सर्किल बांसवाड़ा में आयोजित किया जाएगी।

शिविर में मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राजस्थान निवेष प्रोत्साहन योजना, फर्म पंजीयन, उद्यम पंजीयन आदि स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन पत्र मौके पर ही तैयार कर भरवाए जाएंगे।

शिविर में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड और अग्रणी बैंक प्रबंधक आदि विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

शेयर करे

More news

Search
×