Home News Business

गर्मी में कनेक्शन कटने के डर से झांसे में आए डॉक्टर से ठग लिए ~9 लाख

Banswara
गर्मी में कनेक्शन कटने के डर से झांसे में आए डॉक्टर से ठग लिए ~9 लाख
@HelloBanswara - Banswara -

आये दिन कोई न कोई ऑनलाइन ठग की खबरे आती ही रहती है और लोगों को सब कुछ पता है कि किसी को भी अपना ओटीपी नहीं बताना है साथ ही कोई भी सीक्रेट जानकारी किसी से भी साझा नहीं करना है पर उसके बावजूद भी ऐसे झांसे में लोग आ रहे है और नुकसान उठाना पड़ रहा है, इसलिए इसके लिए हमें सतर्क रहने कि आवश्यकता है और अपने मोबाइल पर ऐसा कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करे जिससे आपको भरी नुकसान उठाना पड़े। किसी को भी पैसे ट्रान्सफर करने के लिए किसी प्रमाणित एप्लीकेशन का ही सहारा ले। सबसे महत्वपूर्ण कि अगर आपके पास सरकारी संस्था से फ़ोन आये तो आप सीधे संस्था में जाकर बात करे ना कि उसके बोलने पर आप अपने मोबाइल से ही उसके बोलने के अनुसार करे क्यूंकि कोई सरकारी संस्था वाले आपको इस प्रकार से otp एप्लीकेशन आदि सीक्रेट जानकारी नहीं पूछेगा। ऐसी ही गलती का एक शिकार कल फिर हुवा।


{पहले 2-2 लाख, फिर 1 लाख और फिर 2 लाख बैंक से निकाले
शहर के एक पशु चिकित्सक काे झांसे में लेकर ऑनलाइन ठग ने शुक्रवार काे उनके बैंक खाते से 9 लाख रुपए चुरा लिए। काॅलर ने खुद काे डिस्काॅम अधिकारी बताते हुए डाॅक्टर से एक माह का बिजली बिल बकाया हाेने पर कनेक्शन काटने की बात कही। ऐसा नहीं करने के लिए काॅलर ने डाॅक्टर काे माेबाइल पर एक एप डाउनलाेड कराया। एप डाउनलाेड करते ही ठग ने 5 अलग-अगल ट्रांजेक्शन के जरिये उनके बैंक खाते से 9 लाख रुपए चुरा लिए।

डाॅक्टर काे इसका पता तब चला जब संबंधित बैंक से उन पर एक साथ लाखाें रुपए विड्राॅल करने पर कंफर्मेशन काॅल आया। अपने बैंक खाते से लाखाें रुपए के विड्राॅल का पता चलते ही डाॅक्टर के हाेश उड़ गए। पीड़ित डाॅक्टर के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी का बैंक अकांउट फ्रीज कर दिया गया है।

10 मिनट में किए 5 ट्रांजेक्शन, 9 लाख रुपए एक दिन में निकलने पर बैंक अधिकारी ने कॉल किया तो पता चला ठगी का, केस दर्ज
पीड़ित डाॅक्टर पंकज पांडे ने बताया कि 11 मई की शाम 6 बजे पत्नी के मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि आपका पिछले महीने का बिजली बिल बकाया है। कनेक्शन रात 9:30 बजे तक काट दिया जाएगा। इसके बाद मैसेज में एक और नंबर देते हुए तत्काल संपर्क करने के लिए लिखा। डाॅक्टर ने मैसेज में आए नंबर पर काॅल किया। काॅलर ने बिजली कंपनी अधिकारी बताते हुए बिल बकाया हाेना बताया। डाॅक्टर ने जब बिल समय पर ही भरने की बात कही ताे काॅलर ने कंज्यूमर नंबर मांगा। जिसे चैक करने के बाद कहा कि सर्वर स्लाे हाेने से बिल भुगतान की जानकारी अपडेट नहीं दिखा रहा है। इसके बाद काॅलर ने डाॅक्टर से उनके माेबाइल पर टीम व्यूवर एप डाउनलोड करने के लिए कहा। गर्मी में बिजली कनेक्शन कटने के डर से डाॅक्टर ने जल्दबाजी में एप डाउनलोड कर लिया। ठग ने डाॅक्टर से डिस्कॉम में रजिस्टर्ड नंबर से बिल जमा करने के पहले 2 रुपए का रिचार्ज करने के लिए कहा। डाॅक्टर ने इंटरनेट बैंकिंग से 2 रुपए ट्रांसफर किए। डॉक्टर कुछ समझ पाते उनके खाते से तीन बार में 2-2 लाख, फिर 1 लाख और फिर से 2 लाख रुपए (कुल 9 लाख) विड्राॅल हेनेन का मैसेज आया। एसबीआई हैड ऑॅफिसर का डॉक्टर के पास कंफर्मेशन काॅल आया। डाॅक्टर के ट्रांजेक्शन करने से इनकार पर बैंक अधिकारी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा।

हेल्पलाइन सेंटर 24 घंटे काम करता है
साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर 155260 है, जो 24 घंटे काम करता है। साइबर फाइनेंशियल फ्राड का शिकार व्यक्ति साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर फोन करके साइबर क्राइम पोर्टल में ‘सिटिजन फाइनेंशियल फ्रॉड रिपोर्टिँग सिस्टम’’ के तहत शिकायत कर सकता है। इसके अलावा https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर भी ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं।

शेयर करे

More news

Search
×