राशन वितरण में गड़बड़ी, डीलर निलंबित

बांसवाड़ा| राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर सामरिया भाग प्रथम के राशन डीलर लालसिंह पुत्र दोलजी को निलंबित कर दिया है। विभाग के जिलाधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि डीलर के खिलाफ राशन वितरण को लेकर शिकायत मिली रही थी। जांच में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं।