जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण:डॉ इंद्रजीत ने पूल और मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर खामियों दूर करने के दिए निर्देश
जिला कलक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार को छोटीसरवन के ग्राम पंचायत मुलिया में सडक व पुलिया कार्य का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता की जांच की।
जिला कलक्टर ने नरेगा के तहत बनाये गये दो सी सी सडक व दो पक्के पुलिया कार्य को देखा और स्थानीय लोगो से बातचीत कर आवागमन व सुविधा सडक विकास विस्तार गतिविधियों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर फीडबैक लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर छोटीसरवन के ग्रामपंचायत मुलिया में सीसी सडक निर्माण मेन रोड से उदीया होमला के घर तक चन्द्रोड मुलिया, सी सी सडक निर्माण मेन रोड़ से मॉ बाडी स्कूल तक सालरापाडा मुलिया, पुलिया निर्माण गोवालिया वाला नाला डोला पाडा मुलिया, पुलिया कालजी हिरा के खेत के पास भाटिया मुलिया के कार्य को देखा। निरीक्षण के दौरान नरेगा के अधिशसी अभियन्ता महेश चन्द्र ओझा, विकास अधिकारी छोटीसरवन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।