Home News Business

बांसिया भील प्रतिमा स्थल के आसपास पसरी गंदगी

Banswara
बांसिया भील प्रतिमा स्थल के आसपास पसरी गंदगी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| नगर परिषद के गेट के बाहर ही लगी बांसिया भील की प्रतिमा पर सफाई की मांग की है। एडवोकेट हेमंत दोसी और मो. साहेब खान ने बताया कि परिषद के बाहर लाखों रुपए खर्च करके बनाई गई बांसिया भील की प्रतिमा की सफाई नहीं हो रही है। पक्षियों के बैठने के चलते गंदगी हो जम गई है। नगर परिषद में कई सफाई कर्मचारी होने के बाद यहां सफाई नहीं हो रही है।

शेयर करे

More news

Search
×