Home News Business

खाेड़न अावासीय स्कूल में सामग्री खरीद में गड़बड़ी पर निदेशालय ने मांगी रिपाेर्ट

Banswara
खाेड़न अावासीय स्कूल में सामग्री खरीद में गड़बड़ी पर निदेशालय ने मांगी रिपाेर्ट
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय बालिका अावासीय विद्यालय में सत्र 2020-21 के लिए अावंटित बजट से की गई खरीद में गड़बड़ियाें काे लेकर जयपुर स्थित निदेशालय ने विस्तृत रिपाेर्ट मांगी है। दैनिक भास्कर के साेमवार के अंक में इस संबंध में प्रकाशित समाचार के बाद विभागीय अधिकारियाें ने निदेशालय काे अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं अाधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशिन शर्मा ने खाेडन के इस अावासीय विद्यालय के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार अपने पास रहते हुए विद्यार्थियों का प्रवेश हुए बिना ही 9 लाख 16 हजार रुपए की शैक्षणिक सामग्री व अन्य सामान खरीद लिया था। इनमें से कई सामग्री एेसी थी जाे गत वर्ष की बची हुई थी, जिसे स्टाॅक रजिस्टर में हेरा-फेरी के जरिए शून्य दिखा दिया गया था। इस संबंध में पूर्व में गठित जांच कमेटी की रिपाेर्ट में निदेशक ने सहायक निदेशक काे नाेटिस भी जारी कर रखा है।

शेयर करे

More news

Search
×