Home News Business

60 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ जल्द जांच कर निस्तारण करें : कलेक्टर

Banswara
60 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ जल्द जांच कर निस्तारण करें : कलेक्टर
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा कलेक्ट्रेट के डीआईटीओ कार्यालय के वीसी कक्ष मंे मंगलवार को कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली, जिसमें अधिकारियों को विभागीय कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत देते हुए लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय कार्यों पर फोकस करते हुए कार्यों व गतिविधियों में प्रगति लाने को कहा।

कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल, सीएमओ स्तर, जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। साथ ही 60 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सब सेंटरों, स्कूल, मुक्ति धाम के लिए जमीन आवंटन की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट भिजवाएं। बैठक में नरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए श्रमिक बढ़ाने, सरकारी स्कूल व हॉस्टलों के पास भूमि आवंटन संबंधी दस्तावेज की उपलब्धता, बकाया भूमि आवंटन, अतिक्रमण संबंधी समस्या का निवारण व गिरदावरी, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, ई-​केवाईसी, आयुष्मान भारत मिशन, एनसीडी स्क्रीनिंग, एएनसी रजिस्ट्रेशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, रबी सीजन बुवाई की प्रगति, बिजली, पानी, खाद व बीज की उपलब्ध्ता, मुक्ति धाम विकास कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, रोड मरम्मत आदि बिंदुओं पर चर्चा कर काम में प्रगति लाने को कहा।

बैठक में एडीएम अभिषेक गोयल, जिला परिषद के सीईओ गोपाललाल स्वर्णकार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। राज्य सरकार के एक वर्ष पर होंगे विविध आयोजन: कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जिला स्तर पर 12 से 15 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। जिसमें जिला विकास पुस्तिका, प्रदर्शनी, प्रेसवार्ता ​सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×