बिल संबंधी समस्या को लेकर आज उपखंडों पर लगेगा शिविर
डीबीटी योजना के लिए डॉक्यूमेंट जमा करने की अपील
अजमेर डिस्कॉम के सभी उपखंड कार्यालयों पर बुधवार को बिजली समस्या समाधान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगाए जाएंगे। डिस्कॉम के एसई आरआर खटीक ने बताया कि उपखंड स्तर पर उपभोक्ताओं के लिए समस्या समाधान शिविर में सहायक अभियंता, अकाउटेंट, कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।
इन शिविरों में बिजली बिलों को लेकर आ रही समस्याओं का समाधान होगा। साथ ही सभी को अपना बिल साथ लाना होगा। जनसुनवाई के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस की सख्ती से पालना करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
एसई आरआर खटीक ने अपील की है कि सभी लोग अपने साथ डीबीटी योजना के लिए जरूरी कागजात लेकर आए। जिसमें किसानों को अपने कृषि बिलों की सब्सिडी का फायदा लेने के लिए कृषक जिसके नाम पर कनेक्शन है, उसका आधार कार्ड की फोटो कॉपी, भामाशाह कार्ड फोटो कॉपी, बैंक की पासबुक फोटो कॉपी और बिल की फोटोकॉपी शिविर में आएं।