शिविर का आयोजन :हमीरा में आयोजित क्षत्रिय युवक संघ के प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर का समापन आज
क्षात्र धर्म हर युग में प्रासंगिक है। हम अपने जीवन व्यवहार को सर्वोत्तम कैसे बनाएं, इसके लिए संघ के संपर्क में रहना आवश्यक है। संघ चाहता है कि हम अनुशासित विद्यार्थी बनकर अपनी संकल्प शक्ति के दम पर निरंतर परिश्रम करते रहें व एक सफल एवं सुयोग्य नागरिक बन राष्ट्र की सेवा करें। यह विचार हमीरा में चल रहे श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर में शिविर संचालक रतनसिंह ने प्रभात संदेश में व्यक्त किए।
उन्होंने बौद्धिक सत्र में संघ के उद्देश्य व कार्य प्रणाली पर डालते हुए चितौड़गढ़ के गौरव की विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की। खेलकूद सत्र में स्वयंसेवक विभिन्न प्रकार के सामूहिक खेलों में भाग ले रहे है। रात्रि काल में अंत्याक्षरी, लघु नाटिका व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किए गए। व्याख्याता जालमसिंह ने बताया कि शिविर का समापन सोमवार को समारोह पूर्वक किया जाएगा।