जले ट्रांसफार्मर 48 घंटे में बदलने होंगे

बांसवाड़ा| अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने किसानों को बिजली आपूर्ति की सुनिश्चितता के लिए बैठक ली। जिसमें निदेशक ने किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के साथ ही जले हुए ट्रांसफार्मरों को 48 घंटे के अंदर बदलने के निर्देश दिए। निर्वाण ने बताया कि सभी अधीक्षण अभियंताओं और मुख्य अभियंताओं से उनके क्षेत्रों में कृषि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।
