Home News Business

जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद बोले प्रभारी मंत्री, चिकित्सा विभाग पर सबसे ज्यादा देर चर्चा, पानी और सड़कों पर पूछी प्रगति

Banswara
जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद बोले प्रभारी मंत्री, चिकित्सा विभाग पर सबसे ज्यादा देर चर्चा, पानी और सड़कों पर पूछी प्रगति
@HelloBanswara - Banswara -

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को मंथन हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में चिकित्सा विभाग से विषम परिस्थितियों में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का खाका पूछा। बीते दो माह के दौरान प्रभारी मंत्री की यह लगातार दूसरी यात्रा है, जब उन्होंने तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर चिकित्सा विभाग से सवाल-जवाब किया है।

टीएडी राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया एवं जिला प्रमुख रेशम मालवीया की उपस्थिति में यहां आम जनता से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें पानी, बिजली और सड़क जैसी सुविधाओं पर ज्यादा जोर दिया। यहां मंत्री के समक्ष जवाब देने से अटकते हुए अधिकारियों को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने संभाला। उन्होंने विभागीय योजनाओं और व्यवस्थाओं को लेकर बिगड़ते माहौल को बीच-बीच में कोशिश की। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारयों ने हिस्सा लिया। सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक का आगाज हुआ, जो कई घंटों बाद देर दोपहर को खत्म हुई।

समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री के अलावा टीएडी राज्यमंत्री एवं जिला प्रुमख।
समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री के अलावा टीएडी राज्यमंत्री एवं जिला प्रुमख।

सभी पेडेंसी पूरी करने के निर्देश
प्रभारी मंत्री यादव ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों को सभी बकाया कामाें को पूरा कर आमजन को राहत पहुंचाने वाले कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। हालांकि, उन्होंने अधिकारियों को कई मामलों में स्पष्ट किया कि योजनाओं काे लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि वह बिना कहे नीयत समय पर योजनाओं के बकाया काम को पूरा कर लें।
भगवान न करे ऐसा हो
प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान महत्वपूर्ण विषय कोरोना की तीसरी लहर वाली तैयारियों का था। उन्होंने कहा कि भगवान न करें तीसरी लहर की मुसीबत आए। हमने भले ही तैयारियां कर रखी हैं, लेकिन कोई बीमार न हो। ऐसी भगवान से दुआ करते हैं।

शेयर करे

More news

Search
×