Home News Business

प्रशासन शहराें के संग अभियान; आवेदन लेने वार्ड 1 से 9 तक के लिए शिविर आज

Banswara
प्रशासन शहराें के संग अभियान; आवेदन लेने वार्ड 1 से 9 तक के लिए शिविर आज
@HelloBanswara - Banswara -

2 अक्टूबर से शुरू हाेने वाले अभियान की पूर्व तैयारी के लिए 14 से 25 सितंबर तक वार्डाें में लगेंगे कैंप

नगर परिषद क्षेत्र में अगले महीने से शुरू हाेने जा रहे प्रशासन शहराें के संग अभियान की पूर्व तैयारी के लिए मंगलवार काे अंबेडकर भवन में सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में अभियान की तैयारी के लिए 15 से 25 सितंबर तक वार्ड अनुसार लगाए जा रहे शिविराें काे लेकर चर्चा की गई।


बुधवार को वार्ड सं. 1 से 9 के लिए केंप केशव सामुदायिक भवन, हाउसिंग बोर्ड पर प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर स्थल पर नागरिकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर दस्तावेजों को ऑनलाइन करने की कार्यवाही की जाएगी। तैयारी बैठक में सभापति ने अधिक से अधिक पट्टे जारी करने के लिए ब्लू प्रिन्ट तैयार करने के लिए अभियान के नोडल प्रभारी कांतिलाल परमार और सहायक नगर नियोजक मुकुन्द कृष्ण रावल को निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि अभियान के दौरान शहर की सघन आबादी क्षेत्र जिसमें मुख्य रूप से स्टेट ग्रांट एक्ट के अन्तर्गत मकान मय दूकान के मिश्रित पट्टे और पुश्तैनी बंटवारे के पट्टे भी जारी किए जाएंगे। इसके अलावा नियम 69ए के अन्तर्गत पुरानी आबादी क्षेत्र में जिन परिवारों में मकान के स्वामित्व के पट्टे उपलब्ध नहीं है, ऐसे परिवार भी इस नियम के तहत उपलब्ध मूल दस्तावेजों को जमा करवाकर नया आवासीय/वाणिज्यक पट्टा प्राप्त कर सकेंगे। स्ट्रीफ ऑफ लेंड, बढ़े हुए भूखण्ड, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण नियमन के तहत पट्टे जारी किये जाएंगे। वहीं शहर की सघन आबादी क्षेत्र में पूर्व में गृह निर्माण समितियों द्वारा भूखण्ड आवंटन के समय पट्टे जारी किए गए है। जिन पर बैंक से ऋण प्राप्त करने, स्थानान्तरण और अन्य उपयोग में बाधाएं आ रही है ऐसे परिवार भी मूल दस्तावेज जमा करवाते हुए अभियान के दौरान नए पट्टे प्राप्त कर सकेंगे। 17 जून, 1999 के बाद शहर में विभिन्न स्थानों पर विकसित आवासीय कॉलानियों का नियमानुसार नियमन किया जाकर पट्टे जारी किए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत नगर मित्र से विभिन्न कॉलोनियों की सर्वे करवाते हुए राजस्व रिकार्ड को सुपर इम्पोज करने के निर्देश दिए।

शेयर करे

More news

Search
×