10 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा चूरा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

10 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा चूरा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार (accused arrested with illegal Doda)
Banswara June 27, 2017 : शहर 27.06.2017 को दोपहर 12.16 PM सज्जनसिह उपनिरीक्षक थाना लोहारिया को जरिये मुखबिर सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर साईकिल से अवैध अफीम का डोडा चुरा कट्टे मे लेकर गनोडा से श्री करणसिह पिता बलवन्त सिह जाति चुण्डावत राजपूत निवासी पादर के वहॉ देने जा रहे है। जो डोडाचुरा सेवन करने का आदि है । मुखबिर की सूचना विश्सनीय होने से उप निरीक्षक मय जाप्ता रवाना हुवा जहॉ मुखबिर से पुनः सुचना मिली कि मोटरसाईकिल वालो ने अवैध अफीम डोडाचुरा से भरा हुवा करणसिह के घर रखकर चला गया । जिस पर उपनिरीक्षक मय जाप्ता के मकान करणसिह निवासी पादर पहुंचा एवं एन.डी.पी.एस. प्रावधान अनुसार अग्रिम कार्यवाही करते हुवे करणसिह पिता बलवन्त सिह जाति चुण्डावत राजपूत निवासी पादर के मकान से यूरिया खाद के कट्टे रखा हुवा अवैध अफीम डोडा चुरा कुल वजन 10 किलोग्राम 800 ग्राम मिला । मौके पर जब्तशुदा आर्टिकल सिलचिट चस्पा किया अभियुक्त करणसिह को गिरफ्तार किया जाकर उससे पुछताछ की तो उसने अपनी प्राथमिक पूछताछ में अवैध अफीम डोडा चुरा अपने मोबाईल से शंकर थुरी निवासी अरनोद से सौदेबाजी कर अपने साथी के साथ लाना बताया । इस संदर्भ मे थाना लोहारिया पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।