हेलमेट पहनने के लिए 2 दिन तो समझाएंगे, 16 से कटेगा चालान
- यातायात व्यवस्था सुधारने आयुक्त ने ली बैठक
जिले के यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाए जाने संबंधी बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने ली।
बैठक में आयुक्त द्वारा हेलमेट के उपयोग सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया और 13 से 15 सितंबर तक दो दिन समझाइश कर हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा एवं 16 सितंबर से अभियान चला कर सघन चैकिंग करने के लिए निर्देशित किया।
आयुक्त नीरज ने संबंधित अधिकारियों को दुर्घटना होने वाले स्थानों का चिह्नित करते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी परिवहन अधिकारी एवं यातायात निरीक्षक द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के संभावित क्षेत्रों, घुमावदार सड़क और ब्लैक स्पॉट पर 100 मीटर पूर्व से साइनेज लगाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर प्रकाश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी, अधीक्षण अभियंता संदीप चेलावत सहित अधिकारी शामिल रहे।