कलिंजरा क्षेत्र में सोमवार रात सीएम अशोक गहलोत के कार्यक्रम के लिए सागडूंगरी के लिए जा रहे दो कांस्टेबलों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे दाेनों घायल हाे गए। पुलिस ने चार अाराेपियाें के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया। पीड़ित कांस्टेबल भव्यराज सिंह ने कलिंजरा थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात 8 बजे वह अन्य साथी कांस्टेबल देवेंद्र सिंह के साथ सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए सागडूंगरी जाने के लिए रवाना हुआ। रात करीब 9 बजे सागडूंगरी के रास्ते पर 80-100 लोग एकत्र थे। उन्होंने दोनों का रास्ता रोक अाैर पूछताछ की। इसके बाद भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आवेश में आकर हमला बोल दिया व पत्थरबाजी की। दोनों जवान जैसे-तैसे जान बचा कर वहां से भाग निकले। बागीदौरा आकर मामले कि जानकारी करने पर चार आरोपियों के नाम सामने आए। चारों आरोपियों कि पहचान उम्मेदगढ़ी निवासी नरेश पिता लक्ष्मण, मोहन पिता नाथू, ईश्वर पिता नाथू व नारजी पिता जावरा डामोर के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। हमले में भव्यराज के सिर पर चोंट आई है। वहीं देवेंद्र को पीठ पर अंदरुनी चोंट आई है