लूट और पत्थरबाजी के दो आरोपी गिरफ्तार:गढ़ी थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा,पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार
गढ़ी थाना पुलिस ने राहगीरों के साथ मारपीट व पत्थरबाजी के दो आरोपियों को शान्तिभंग में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि थाना सर्कल में संध्याकालीन गश्त के दौरान परतापुर में आशापुरा मोड के पास कुछ लोग नीलआचार्य और राहुल जैन से मारपीट कर रहे थे। इस दौरान थानाधिकारी ने मय जाप्ते मौके से आरोपी तुषार पुत्र नारायण डामोर निवासी लाबी डूंगरी थाना गढी को शान्तिभंग में गिरफ्तार किया गया। इधर, पारीवाल घाटी बोरी पर वाहनों पर पत्थरबाजी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हरिश पुत्र धुलेश्वर खांट निवासी नवाघरा थाना अरथूना को शान्तिभंग में गिरतार किया।