Home News Business

कुशलगढ़ में निकाय उप चुनाव जनवरी में होंगे:वार्ड 17 के उप चुनाव 9 जनवरी को और अध्यक्ष के लिए चुनाव 20 जनवरी को होंगे

Banswara
कुशलगढ़ में निकाय उप चुनाव जनवरी में होंगे:वार्ड 17 के उप चुनाव 9 जनवरी को और अध्यक्ष के लिए चुनाव 20 जनवरी को होंगे
@HelloBanswara - Banswara -

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के रिक्त पदों पर उपचुनाव-2024 की घोषणा के क्रम में कुशलगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष एवं वार्ड संख्या 17 में उपचुनाव के लिए कार्यक्रम तय कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि सदस्य के लिए 26 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी। 30 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से 3.00 बजे तक 28 एवं 29 दिसंबर को छोडकर नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि रहेगी। 31 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की सवीक्षा होगी। 2 जनवरी 3 बजे तक नामांकन वापस ली के सकेंगे। अगले दिन चुनाव चिन्ह आवंटन और 9 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 10 जनवरी 9 बजे से मतगणना होगी।

इसी प्रकार अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए 13 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी। अगले दिन सुबह10.30 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 15 जनवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 16 जनवरी को 3 बजे तक नामांकन वापसी। 20 जनवरी 10 बजे से 2 बजे तक मतदान तथा उसके बाद मतगणना होगी।

शेयर करे

More news

Search
×