बिजली ऑफिस से 2.5 लाख के चार ट्रांसफार्मर चोरी:घाटोल में विभाग के दफ्तर की घटना; चोरों ने सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया
बांसवाड़ा के घाटोल विद्युत विभाग कार्यालय से सोमवार रात चोरों ने चार ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए। चोरों ने लाइनमैन के कमरे के दरवाजे की कुंडी लगाकर वारदात की। ट्रांसफार्मर की कीमत करीब ढाई लाख रुपए के करीब है। चोरों ने सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर लगा कैमरा भी तोड़ दिया।
एक महीने में यहां करीब 14 ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस अब तक एक भी ट्रांसफार्मर चोरी का पता नहीं लगा पाई है। दिनों दिन बढ़ती वारदातों को लेकर विभाग के अधिकारी भी परेशान हैं।
यहां हुए ट्रांसफार्मर चोरी
घाटोल क्षेत्र के उदपुरा में 2 नवंबर को 1, 25 नवंबर को खैरवा में 2, 26 नवंबर को डुंगरिया में 1, 28 नवंबर को कुवानियां में 1, 12 दिसंबर को बीजोर में 2, 15 दिसंबर को गरनावट में 2 ट्रांसफार्मर चोरी हो गए।
19 जुलाई को भी 3 ट्रांसफार्मर हुए थे चोरी
गौरतलब है की गत 19 जुलाई को भी विद्युत विभाग परिसर से 3 ट्रांसफार्मर चोरी होने की वारदात हो चुकी है। उस दिन भी शातिर चोरों ने कैमरा तोड़ दिया था। लेकिन अंदर कमरे में सो रहे कर्मचारियों को उसकी भनक तक नहीं लगी।
कंटेंट- राहुल शर्मा, घाटोल।