250 करोड़ की 16 सड़कें, कोर्ट भवन सहित 21 काम घटिया, भुगतान भी ज्यादा किया, जांच होगी
विट्ठल देव सड़क, मयूर मिल से गाड़ियां सड़क, आईटीआई तलवाड़ा बिल्डिंग, तेजपुर से बोरवट सड़क, बड़ोदिया करजी सड़क पर पुलिया निर्माण कार्य, टिंबी महुड़ी से फूलपुरी सड़क, छींच में ब्रह्माजी रोड से मलवासा रोड, छींच से चौखला सड़क निर्माण कार्य, संपर्क सड़क मेहंदी खेड़ा, संपर्क सड़क वाका खोरा, सपंर्क सड़क गणेशपुरा, संपर्क सड़क हमीरपुरा छोटा और कुनपुरा, साग डूंगरी से परवाली शेरगढ़ फलवा सड़क निर्माण, आंबापुरा गामदा से झरना बोरिया पालसवानी, चोरड़ी चौराहा से मोना डूंगर सड़क, बागीदौरा सुवाला सरेड़ी से लिलवानी सड़क की जांच होगी।
शहर में एलएसजी योजना में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के निर्माण कार्य, कोर्ट बिल्डिंग निर्माण कार्य, घोटिया आंबा मंदिर का निर्माण, अतिरिक्त मुख्य अभियंता के ऑफिस का निर्माण कार्य, नाहली भटार पीच्चाड़ा नाहरपुरा सड़क, भैरव मंदिर के पास अनास नदी पर सीआरएफ योजना में पुल निर्माण और बहु उद्देश्यीय जनजाति कन्या छात्रावास के निर्माण की भी जांच होगी। भास्कर संवाददाता | बांसवाड़ा जिले में पीडब्ल्यूडी की ओर से करवाए कामों में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई। बड़े पैमाने पर इनमें मिलीभगत के कारण फर्जी भुगतान किए गए।
दोनों मामलों का सच सामने लाने के लिए पीडब्ल्यूडी मुख्यालय इनकी जांच करा रहा है। इनमें बांसवाड़ा की 16 छोटी-बड़ी सड़कें, 2 पुलिया, छात्रावास और कोर्ट भवन का निर्माण कार्य शामिल है। इनकी लागत 250 रुपए करोड़ से भी ज्यादा है। पहली बार इतने बड़े पैमाने पर निर्माण कार्यांे की जांच होगी। इन निर्माण कार्यों में लगातार शिकायतें सामने आने के बाद पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) जसवंत लाल खत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। अब पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता गुण नियंत्रण, उदयपुर (मुख्यालय बांसवाड़ा) को 15 दिन में जांच कर रिपोर्ट भेजनी होगी।
जांच में विभिन्न निर्माण कामों में बताए बिंदुओं के अनुसार मिट्टी कार्य, जीएसबी, डब्ल्यूएमएम, सीसी रोड, सभी की मोटाई की जांच, पुलियाओं के नीचे पीसीसी सहित गुणवत्ता की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट में तत्कालीन अभियंता, ठेकेदारों को भुगतान करने वाले अभियंता और अकाउंट्स शाखा के अफसरों के नाम भी जांच दल को बताने होंगे। करजी -ईटाउवा सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। ^ सड़क और अन्य निर्माण कार्यों की जांच के आदेश प्राप्त हुए हैं। 15 दिन में रिपोर्ट मुख्यालय भेजनी है। ऐसे में जल्द ही कमेटी गठित कर जांच शुरू की जाएगी। - मथुरालाल मीणा, अधीक्षण अभियंता, गुण नियंत्रण, वृत्त द्वितीय उदयपुर (मुख्यालय बांसवाड़ा) सागडूंगरी-बागीदौरा से फलवा तक की क्षतिग्रस्त सड़क।
छींच-मलवासा सड़क पर कंक्रीट निकल आई। जयपुर मुख्यालय निर्माण कामों की शिकायत पर मुख्य अभियंता ने बांसवाड़ा के ही अधिकारियों से जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। जबकि सड़क व अन्य निर्माण कामों में खामियों की वजह कहीं न कहीं स्थानीय स्तर से ही मॉनिटरिंग की कमी रही है। जानकारों का कहना है कि इन कामों की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्य अभियंता खुद अपनी टीम के साथ आकर जांच करवाए या बाहरी निष्पक्ष अधिकारियों की टीम बनाकर उनको जांच के लिए यहां कुछ दिनों तक भेजना चाहिए।