Home News Business

आज रोडवेज के सभी रूट कैंसिल, केवल उदयपुर ही जाएंगी, सुबह 4 बजे से चलेंगी

Banswara
आज रोडवेज के सभी रूट कैंसिल, केवल उदयपुर ही जाएंगी, सुबह 4 बजे से चलेंगी
@HelloBanswara - Banswara -

शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा: डिपो पर अभ्यर्थियों को लगानी पड़ी लाइन
शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए सेंटर तक हि को लेकर अभ्यर्थियों के परेशानी का सबक बना हुआ है। शनिवार से आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर जिले के अभ्यर्थी उदयपुर जाने के लिए बस डिपो पर लंबी-लंबी लाने बनाकर बस में बैठने के इंतजार करते नजर आए। यानी पूरा डिपो अभ्यर्थियों से भरा नजर आया। रोडवेज के करीब 55 से ज्यादा फेरे उदयपुर के लिए लगे। वहीं रविवार को उदयपुर के लिए जिले से 26 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी जाएंगे। इसको लेकर डिपो मुख्य प्रबंधक ने शनिवार को सभी रूटों को कैंसिल कर दिया है। सभी बसें केवल उदयपुर के लिए ही चलेंगी। मुख्य प्रबंधक मनीष जोशी ने बताया कि सुबह 4 बजे से ही उदयपुर के लिए बस चलना हो जाएगी और हर 15 मिनट ये बस अभ्यर्थियों को बसें उपलब्ध रहेगी। साथ ही सोमवार को अधिकतर अभ्यर्थियों को सेंटर है, जिसको लेकर भी प्रबंधक तैयारियों में जुटे हैं, ताकि जयपुर के लिए बसों का फेरा बढ़ाया जाए। दूसरी तरफ आम लोगों के लिए रोडवेज में यात्रा करना मुश्किल है, क्योंकि डिपो प्रबंधक भी पहले अभ्यर्थियों को ही प्राथमिकता दे रहे हैं, ताकि उनको सेंटर तक जाने में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो। गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा को लेकर निजी बस संचालकों ने अचानक किराया बढ़ा दिया। क्योंकि बांसवाड़ा में यात्रा के लिए सड़क मार्ग की ही सुविधा है।

शेयर करे

More news

Search
×