दुकानों के बाहर टांग रखे थे तंबाकू उत्पाद, 21 चालान काटे
बांसवाड़ा तंबाकू फ्री यु कैंपेन के तहत शहर में गुरुवार को चालान की कार्रवाई की गई। सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबीयार ने बताया कि शहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी उम्मेदमल टेलर एवं डीपीओ डॉ. हेमलता जैन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 21 चालान काटे। डॉ. ताबीयार ने बताया कि टीम ने चालान काटने के दौरान कोटपा एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चालान काटने का अर्थ यह नहीं कि राजस्व बसूला जाए। उन्होंने कहा कि चालान काटने से संबंधित को कार्रवाई का अहसास होता है और वह नियमों की पालना करता है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जनसमुदाय के मध्य जागरूकता लाई जा रही है। तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डीपीओ डॉ. हेमलता जैन ने बताया कि कोटपा एक्ट के तहत तंबाकू उत्पादों का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। साथ ही 18 वर्ष की कम आयु वर्ग को तंबाकू उत्पाद बेचना भी कानून का उल्लंघन है। अभियान के तहत फोकस शिक्षण संस्थानों और सरकारी कार्यालयों पर है। जहां पर तंबाकू निषेध क्षेत्र घोषित करना सुनिश्चित किया जा सके।