Home News Business

दुकानदारों को ठगने वाले गिरफ्तार: ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने के झूठे मैसेज दिखाकर दुकानों से खरीदते थे सामान

Banswara
दुकानदारों को ठगने वाले गिरफ्तार: ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने के झूठे मैसेज दिखाकर दुकानों से खरीदते थे सामान
@HelloBanswara - Banswara -

भूंगड़ा कस्बे में किराना दुकानों पर सामान खरीदने के नाम पर ठगी करने वाले दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ठगों ने दुकानों पर ठगी का नया तरीका निकाला था। पांच दिन पहले एक युवक भूंगड़ा में इकबाल मोहम्मद की दुकान से सामान खरीदा। 5150 रुपए युवक ने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। ऐसा कहकर निकल गया। वहां से सुनील कलाल की किराना दुकान से 7150 रुपए का सामान खरीदकर ऑनलाइन पेमेंट कर दिया ऐसा कहकर निकल गया।

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई। फुटेज से बदमाश का चेहरा पहचान लिया था। ठग बुधवार शाम जयेश कलाल की दुकान पर सामान खरीदने आए। फिर रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया, लेकिन रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर हुए नहीं तब पूर्व में ठगी के शिकार दुकानदार ने ठग को पहचान लिया। दुकानदारों ने एक युवक को वहीं दबोच लिया। उसके दो साथी मौके से भाग गए। हाउसिंग बोर्ड चौकी पुलिस ने घेराबंदी कर उन दोनों को खाटू श्याम मंदिर के पास पकड़ लिया। भूंगड़ा थाना व हाउसिंग बोर्ड चौकी पुलिस ने ठीकरिया निवासी राहुल पुत्र देवीलाल बंजारा, भवानपुरा निवासी अर्पित पुत्र कांतिलाल गरासिया, गारिया निवासी विश्वास पुत्र पुनिया को गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाहक एएसआई विवेकभानसिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने कई गांवों में दुकानदारों से ठगी की है।

कंटेंट- विकास कलाल, भूंगड़ा।

शेयर करे

More news

Search
×