Home News Business

बांसवाड़ा में जमकर हुई आतिशबाजी, रोशनी से हुआ जगमग:सेल्फी प्वाइंट पर उमड़ी भीड़, रोशनी देखने पहुंचे हजारों लोग

Banswara
बांसवाड़ा में जमकर हुई आतिशबाजी, रोशनी से हुआ जगमग:सेल्फी प्वाइंट पर उमड़ी भीड़, रोशनी देखने पहुंचे हजारों लोग
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जिले में दीपावली का पर्व हर घर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व में लोगों ने अपने घरों को रोशनी से सजाया और जमकर आतिशबाजी की। रात को बांसवाड़ा शहर के भीतरी इलाके में नगर परिषद की ओर से की गई विशेष सजावट को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ा। रात करीब 10 बजे शहर के हजारों की संख्या में लोग गांधी मूर्ति, पिपली चौक और आजाद चौक पहुंचे और शहर में की गई सजावट का लुफ्त उठाया।

फूल की बारिश से हुआ स्वागत साथ ही इस बार नगर परिषद में चंद्रपोल गेट के पास राजस्थानी कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें आने जाने वाले लोगों पर फूल बरसाए गए और उनका स्वागत किया गया। साथ ही कलाकारों ने गरबो का रास भी किया। उसके अलावा लेजर शो भी आसमान में कराया गया। इसे भी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

आदियोगी शिव का स्टेच्यू रहा मुख्य आकर्षण नगर परिषद द्वारा आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस के पुख्ता इंतजाम थे। डीएसपी गोपीचंद मीणा और कोतवाल देवीलाल खुद सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए थे। रात को शहर में रोशनी देखने वालों की भीड़ रही। जगह जगह नगर परिषद द्वारा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जिसमें लोग सेल्फी लेते दिखाई दिए। इस बार मुख्य आकर्षण नगर परिषद कार्यालय के बाहर आदियोगी शिव का स्टैच्यू रहा जहां पर लोगों ने पास में खड़े रहकर खूब सेल्फी ली।

शेयर करे

More news

Search
×