डूंगरपुर से बांसवाड़ा के बीच 17 किमी में रेल लाइन बिछाने के लिए 200 करोड़ का टेंडर

बांसवाड़ा/डूंगरपुर लंबे समय से प्रतीक्षित डूंगरपुर से बांसवाड़ा रेल लाइन को लेकर अच्छी खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस लाइन मार्ग पर पूर्व में अवाप्त 17 किलोमीटर भूमि पर रेलवे ट्रैक निर्माण के लिए 200 करोड़ का टेंडर स्वीकृत किया है।
सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने दो सौ करोड़ का टेंडर स्वीकृत कर दिया है, जिससे अब आने वाले दिनों में डूंगरपुर जिले में रेलवे ट्रैक के लिए अर्थवर्क, टनल निर्माण, पुलों के निर्माण का काम प्रारंभ हो जाएगा। रेला लाइन निर्माण के लिए रेलवे विभाग द्वारा जहां एक चौथाई राशि खर्च की जाएगी, वहीं वर्ष 2011 में राजस्थान सरकार और रेल मंत्रालय के बीच हुए एमओयू के तहत कुल लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा राशि राजस्थान सरकार और शेष 50 प्रतिशत हिस्सा राशि रेलवे मंत्रालय द्वारा वहन की जाएगी। जिसमें रेलवे ट्रैक निर्माण के लिए अवाप्त की जाने वाली निजी और वन भूमि के लिए मुआवजा राशि राजस्थान सरकार को ऊर्जा विभाग के माध्यम से ही देनी होगी। इधर बांसवाड़ा जिले में 20 किलोमीटर तक जमीन अवाप्त की गई है लेकिन 80 प्रतिशत मुआवजा राशि देने के अलावा अब संबंधित भूमि खाताधारकों को 20 प्रतिशत मुआवजा राशि दी जानी है। जिसके भुगतान के बाद बांसवाड़ा जिले में भी रेलवे ट्रैक, टनल और पुलों के निर्माण का काम प्रारंभ हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि बांसवाड़ा जिले में रेल मंत्रालय द्वारा फ्रिज किए गए प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने की स्वीकृति देकर 102 करोड़ की लागत से टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई है। जिसके तहत आगामी 24 माह में निर्माण कार्य पूरा करना है। गौरतलब है कि वर्ष 2011 से 2019 तक 176.83 करोड़ से अधिक राशि अर्थ वर्क, पुल निर्माण पर खर्च की गई है। वहीं 319.39 करोड़ रुपए अवाप्त भूमि के बदले बतौर मुआवजा राशि वितरित किए जा चुके हैं। पहले बनाया गया ढांचा।