Home News Business

वार्षिक टैक्स चुकाने के अंतिम 4 दिन बचे:डीटीओ ने ट्रक मालिकों को की अपील, बाहरी राज्यों के वाहनों के भी टैक्स जमा करने की चेतावनी

Banswara
वार्षिक टैक्स चुकाने के अंतिम 4 दिन बचे:डीटीओ ने ट्रक मालिकों को की अपील, बाहरी राज्यों के वाहनों के भी टैक्स जमा करने की चेतावनी
@HelloBanswara - Banswara -

जिला परिवहन विभाग ने ट्रक मालिकों को वार्षिक टैक्स चुकाने के लिए अपील की है। डीटीओ एन एन शाह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 भार वाहनों के मालिकों को वार्षिक कर जमा करवाने की अंतिम तारीख 15 मार्च है । उसके बाद कर जमा करवाने पर डेढ़ प्रतिशत पेनल्टी देनी होगी। शाह ने बताया कि जिले में करीब 800 भारी वाहनों की कर देयता वित्तीय वर्ष 2025-26 है जो प्रतिवर्ष माह मार्च में अगले वित्तीय वर्ष का कर जमा करवाते हैंl इस उपलक्ष्य में यह अपील की गई है की होली व धुलंडी त्यौहार 13 मार्च एवं 14 मार्च को है अतः सभी ट्रकों के स्वामियों को अपील की जाती है कि वह अपना वित्तीय वर्ष 2025-26 का एडवांस्ड गुड्स टैक्स तुरंत जमा करें। 15 मार्च के बाद डेढ़ प्रतिशत शास्ति के अलावा नियम 32 के तहत भी शास्ती अलग से देनी होगी। शाह ने बताया कि दोनों उड़नदस्तों द्वारा मार्च 2025 के राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए लगातार अन्य राज्यों में पंजीकृत वाहनों निजी श्रेणी के वाहनों, बिना कर जमा किए वाहनों को सीज किया जा रहा है। इस माह का लक्ष्य करीब 18 करोड़ का है जिसको अभी तक करीब 3 करोड़ का राजस्व प्राप्त कर लिया गया है। भारी वाहनों से करीब 2 करोड़ का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। स्कूलों द्वारा संचालित निजी वाहन जैसे वेन, ईको, बोलेरो व अन्य अवैध रूप से बाल वाहिनी के रूप में चलाई जा रही है उनके खिलाफ भी सघन जांच की जा रही है। ऐसे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग के आदेश के तहत जारी बाल वाहिनी नियमों की अवहेलना करने पर वाहन को सीज किया जाएगा। निजी स्कूलों में लगे निजी वाहनों के स्वामी स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर वाहन का कर जमा करवा सकते हैं।

शेयर करे

More news

Search
×