Home News Business

शिक्षक भर्ती:अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में आवेदन एक मार्च तक

Banswara
शिक्षक भर्ती:अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में आवेदन एक मार्च तक
@HelloBanswara - Banswara -
राज्य के 1623 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के 9712 पदों पर संविदा भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी एक मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल और अन्य स्कूलों में राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत लेवल-1 और लेवल-2 के 9712 पदों पर भर्ती होगी। ‌इनमें लेवल-1 के 7140 और लेवल-2 के अंग्रेजी-गणित के 2572 पद शामिल है।

अभ्यर्थियों की वरीयता का निर्धारण एकेडमिक और प्रोफेशनल डिग्री के अंकों के आधार पर होगा। वरीयता निर्धारण के लिए एकेडमिक डिग्री के 75% और प्रोफेशनल डिग्री के 25% अंकों को जोड़ मेरिट बनाई जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×