Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
जिला स्थापना समिति की बैठक बुधवार कोजिला प्रमुख रेशम मालवीया की अध्यक्षता में हुई।बैठक में राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिकअध्यापक सीधी भर्ती-2022 अन्तर्गत अनुसूचित क्षेत्रमें राज्य से बाहर के राज्यों से प्रवेशित योग्यता अर्जितकरने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का उत्यापन होकरनिदेशालय से सूची प्राप्त होने पर 15 अभ्यर्थियों कोनियुक्ति प्रदान करने अनुमोदन किया गया। बैठक मेंमुख्य कार्यकारी जिला परिषद डॉ. वृद्धिचंद गर्ग, जिलाशिक्षा अधिकारी प्रा. शम्मे फरोजा बतुल अंजुम एवंकोषाधिकारी भगुता राम मीणा उपस्थित रहे।