Home News Business

शिक्षक भर्ती : रीट में 104 अंक आए, मेरिट 110 रही तो एडिट कर मार्क्स 118 किए

Banswara
शिक्षक भर्ती : रीट में 104 अंक आए, मेरिट 110 रही तो एडिट कर मार्क्स 118 किए
@HelloBanswara - Banswara -

शिक्षक बनने के लिए रीट लेवल-1 की फर्जी मार्कशीट ही बना दी। शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन में ये फर्जी मार्कशीट ही अपलोड की गई। शिक्षा विभाग ने सत्यापन के लिए ऑरिजनल मार्कशीट मांगी तो पेश ही नहीं की। अब अभ्यर्थी को अपात्र करार देते हुए निदेशालय को जांच के लिए लिखा गया है। दैनिक भास्कर लगातार रीट के फर्जीवाड़ों का खुलासा कर रहा है। भास्कर के पास अभ्यर्थी की रीट की फर्जी मार्कशीट है। डाॅक्यूमेंट वेरीफिकेशन की सूची में अभ्यर्थी मयंकाराज पुत्र प्रहलादसिंह का नाम 1858 नंबर पर है। रीट में 150 में से 104 अंक थे। सामान्य वर्ग की मेरिट 110 अंक हाेने के कारण मयंकराज का डीवी में चयन मुश्किल था। एेसे में उसने रीट की मार्कशीट की हूबहू फाॅटाेशाॅप में एडिटिंग कर फर्जी मार्कशीट तैयार की। इसमें 104 अंकाें की जगह पर 118 अंक किए और रीट लेवल 1 में आवेदन कर दिया। प्रकरण के खुलासे के बाद मयंकराज ने स्वयं कबूल किया कि उसने मार्कशीट में राेल नंबर, पंजीयन नंबर और प्राप्तांक की एडिटिंग की है, जाे विभाग ने मयंकाराज से लिखित में ले लिया है।


विभाग काॅल कर बुलाता रहा, लेकिन अभ्यर्थी टालता रहा:
अभ्यर्थी ने 14 मार्च काे अपने दस्तावेज पेश किए थे। उस दाैरान वाे रीट की मूल काॅपी ले कर नहीं पहुंचा था। इस पर विभाग लगातार उसे काॅल कर मूल मार्कशीट जमा कराने काे कहता रहा, लेकिन उसने विभाग काे पेश नहीं किया। वहीं विभाग ने फाॅटाेकाॅपी वाली मार्कशीट से राेल नंबर देखकर आॅनलाइन मिलान किया ताे राेल नंबर मैच नहीं हाे पाया। इससे अभ्यर्थी की फर्जी मार्कशीट पर संदेह बढ़ गया। साेमवार काे अभ्यर्थी अपने पिता के साथ पहुंचा, जहां काफी देर तक ताे वाे फर्जी मार्कशीट से इंकार करता रहा। पर, जब कार्मिकाें ने आवेदन फाॅर्म के आधार पर आॅरीजलन मार्कशीट निकाली ताे अभ्यर्थी ने बाद में सब सच कबूल कर लिया।

शेयर करे

More news

Search
×