शिक्षिका ने सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 6 लाख ठगे, गिरफ्तारी वारंट जारी होते ही निलंबित
जिले की आड़ीभीत स्कूल की शिक्षिका को गैरहाजिर रहने और धोखाधड़ी करने पर विभाग ने निलंबित कर दिया। दरअसल, राउप्रावि आड़ीभीत की शिक्षिका झुंझुनूं जिले के बोला की ढाणी गांव की सरिता पत्नी विजेंद्र जाट के खिलाफ छोटी सरवन निवासी रेखा पत्नी किशन सेन ने शिक्षक भर्ती परीक्षा-2021 में सरकारी नौकारी दिलाने के नाम 6 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया था। रेखा ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
रेखा ने रिपोर्ट में बताया कि वह एसटीसी पास थी और रीट देने की तैयारी कर रही थी, इसकी जानकारी आरोपी शिक्षिका सरिता को थी। इसलिए वह 1 दिसंबर 2021 को रेखा के घर गई और उसे कहा कि अभी दो पोस्ट खाली हैं, वह नौकरी लगवा सकती है। इसके लिए मुझे स्कूल में आकर मिलना। रेखा झांसे में आ गई और स्कूल पहुंची तो आरोपी सरिता ने अजमेर माध्यमिक शिक्षा मंडल में उसकी पहचान अशोक कुमार कुमावत से होना बताया और कई लोगों को राजकीय सेवा में लगाने का दावा िकया। इस पर रेखा ने उसकी एक सहेली गीता स्वामी को भी बताया। दोनों से आरोपी सरिता ने काम शुरू कराने के नाम पर 20-20 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद आरोपी सरिता ने उन्हें हाउसिंग बोर्ड िस्थत खुद के मकान पर बुलाया और नौकरी लगवाने की एवज में प्रति व्यक्ति 5-5 लाख रुपए की डिमांड की। इसमें से 3 लाख रुपए पहले और बाकी का पैसा नौकरी लगने के बाद देने को कहा। रेखा और गीता ने 3-3 लाख रुपए आरोपी सरिता को दे भी दिए। इसके बाद वह उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के कार्यालय भी ले गई और कहा कि उनका परिचित रीट में उनके 132-132 नंबर बढ़ा देगा। इसके बाद जब रिजल्ट आया तो रेखा और गीता दोनों का ही चयन नहीं हुआ।
शिक्षिका सरिता ने अशोक कुमार कुमावत से रेखा और गीता की फोन पर बात भी कराई। शिक्षिका सरिता 15 मई 2024 से स्कूल नहीं गई है। बिना जानकारी गायब रहने पर स्कूल की ओर से उन्हें नोटिस भी जारी किया। जिसका कोई जवाब उन्होंने नहीं दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने 3 सदस्यों की जांच कमेटी बनाई। जिन्होंने बिना सूचना गैरहाजिर रहने की जानकारी बीकानेर निदेशालय भी भेजी।
वहीं पुलिस ने 14 मई 2023 को ही सरिता के जुर्म की पुष्टि कर ली थी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की थी। जब गिरफ्तारी नहीं हुई तो रेखा ने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस पर थानाधिकारी ने स्कूल पहुंचकर शिक्षिका सरिता को थाने में पहुंचने का नोटिस दिया, लेकिन इस बीच शिक्षिका ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई। कोर्ट ने याचिका खारिज कर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। शिक्षिका गिरफ्तारी के डर से पुलिस से छिपती रही और 19 नवंबर 2024 को एक बार फिर कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका लगाई। इस बार कोर्ट ने याचिका खारिज कर शिक्षिका की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया। इसके बाद 28 नवंबर को विभाग ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया।
रेखा ने रिपोर्ट में बताया कि जब गीता और उनका चयन रीट में नहीं हुआ तो वह अपने दिए रुपए मांगने के लिए आड़ीभीत स्कूल में शिक्षिका सरिता के पास पहुंचे। इस पर शिक्षिका ने यह कहकर हंगामा कर दिया कि वह राजकार्य में बाधा का केस दर्ज कराएगी और रेखा के पति को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा देगी। आरोप है कि सरिता ने वीडियो भी बनाए और उच्चाधिकारी को शिकायत की कि उसे परेशान किया जा रहा है। आरोपी शिक्षिका सरिता बोला