एसपी ने थाने व चौकी का निरीक्षण किया
बांसवाड़ा| पुलिस थाना खमेरा और चौकी नरवाली का सोमवार को एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने डिप्टी महेन्द्र कुमार की उपस्थिति में वार्षिक निरीक्षण किया। थाने के जैर तफतीश प्रकरण, चालान एफ आर, मालखाना, क्राईम रिकॉर्ड, नये कानून, ई-साक्ष्य, राजकॉप एप, सीसीटीएनएस पर कार्यो के बारे में थानाधिकारी एवं जाप्ते से बात कर बीट बुक का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वच्छता एवं पौधारोपण के संबंध में निर्देश दिए।