एक लाख की 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने शनिवार काे एक लाख की 20 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कागदी पिकअप मंदारेश्वर राेड निवासी शराफन खान 36 पुत्र शब्बीर खान काे हिरासत में लिया है। प्रकरण में जांच सदर थानाधिकारी करेंगे। सीआई मोतीराम सारण ने बताया कि शनिवार दोपहर मुखबीर की सूचना पर बाइतालाब के पास नाकेबंदी की। दोपहर करीब 2.30 बजे एक युवक नाकेबंदी देखकर भाग रहा था। पुलिस जाब्ते ने चाराें अाेर से उसे घेरकर गिरफ्तार किया। जिसके जेब से 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद मोबाइल भी बरामद किया।