Home News Business

बस की टक्कर से 2 भाइयों समेत 3 की मौत:घर से 10KM दूर हादसा; अहमदाबाद के लिए पकड़नी थी गाड़ी

Banswara
बस की टक्कर से 2 भाइयों समेत 3 की मौत:घर से 10KM दूर हादसा; अहमदाबाद के लिए पकड़नी थी गाड़ी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना इलाके में बुधवार देर रात सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। ​जिनमें 2 सगे भाई थे। तीसरा युवक इनका दोस्त था। इनमें छोटा भाई अपने बड़े भाई और दोस्त को बाइक पर छोड़ने के लिए जा रहा था। रात करीब 11 बजे घर से करीब 10 किमी दूर एक प्राइवेट बस ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी।

दरअसल खमेरा थाना इलाके के सुवाला नरू गांव निवासी 3 युवक कन्हैयालाल (23) पुत्र केसरिया, उसका छोटा भाई भैरूलाल (21) और इनका दोस्त सेनिया (31) पुत्र शंभू तीनों बाइक पर जा रहे थे। गांव से 10 किमी दूर नरवाली मोड़ पर इनकी बाइक को निजी ट्रैवल्स की बस ने टक्कर मार दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

बांसवाड़ा में डॉक्टर ने मृत घोषित किया हादसे के बाद वहां से गुजरे कुछ राहगीरों ने तत्काल खमेरा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की जानकारी जुटाई। घायलों को एम्बुलेंस से घाटोल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से ​तीनों को बांसवाड़ा रेफर किया गया। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बड़ा भाई चला रहा था बाइक भैरूलाल अपने भाई कन्हैयालाल और दोस्त सेनिया को बाइक से छोड़ने जा रहा जा था। ये दोनों खमेरा बस स्टैंड से अहमदाबाद की बस पकड़ने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया। परिजनों ने बताया कि भैरूलाल और सेनिया अहमदाबाद में मजदूरी करते थे। दोनों को खमेरा बस स्टैंड पर छोड़ने के लिए कन्हैयालाल गया था। इस दौरान बाइक भैरूलाल चला रहा था। सामने से बस ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद घटनास्थल पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक।
हादसे के बाद घटनास्थल पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक।

अविवाहित थे दोनों भाई कन्हैयालाल और भैरूलाल दोनों अविवाहित थे। इनके पिता केसरिया की करीब डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी। अब घर में अकेली मां रह गई है। वहीं सेनिया के 2 छोटे बच्चे हैं और परिवार में पत्नी व मां भी है। कंटेंट - राहुल शर्मा, घाटोल।

शेयर करे

More news

Search
×