गिव अप अभियान होगा शुरू:चार अलग अलग श्रेणियों में आने वाले लाभार्थियों की होगी छटनी, इनकम टैक्स भरने पर भी कटेगा नाम
गिव-अप यानी गलत तरीके से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) में शामिल लोगों को अब 31 जनवरी तक अलग होना होगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने एनएफएसए-2013 के तहत गिव-अप अभियान शुरू किया है। जिसमें 4 अलग-अलग श्रेणी में आने वाले लाभार्थियों की छंटनी की जाएगी। इसके लिए विभाग ने लाभार्थियों को स्वतः ही स्व-घोषणा पत्र भरकर योजना से अपना नाम हटाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा। इसके लिए निर्धारित प्रार्थना पत्र जिले की 707
राशन दुकानों पर उपलब्ध कराए गए हैं। ऐसे तमाम लाभार्थियों को 31 जनवरी तक अपना प्रार्थना पत्र भरकर खुद का नाम योजना से हटवाना होगा, जिसके बाद निर्धारित कैटेगरी में शामिल ऐसे लाभार्थी का नाम सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि विभाग सभी राशन दुकानों पर पोस्टर लगाकर अभियान का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ यह है कि योजना की शुरुआत के समय जो लाभार्थी इससे जुड़े और कालांतर में इनमें से कोई सरकारी नौकरी में लगा या फिर परिवार इन निम्न श्रेणियों में आ चुके हो, तो ऐसे परिवारों को नाम हटवाना होगा।
इन श्रेणी में आने पर भरना होगा स्व-घोषणा पत्र
परिवार जिनमें कोई आयकर दाता हो। परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी, अर्धसरकारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारी / अधिकारी हो। एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो। परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर आदि जीविकोर्पाजन में इस्तेमाल वाहन को छोड़कर) हो।