कॉलोनियों में नल कनेक्शन के नाम पर रुपए ले लिए, लेकिन पानी नहीं आ रहा
बांसवाड़ा केंद्र सरकार ने हर घर नल से जल देने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं, लेकिन हकीकत में घरों में पानी ही नहीं पहुंच रहा है। बांसवाड़ा शहर में आरयूआईडीपी ने घरों में नल कनेक्शन देने के लिए कई किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई है, ताकि हर घर पानी पहुंचाया जा सके। इसके बावजूद शहरवासी पानी के संकट से जूझ रहे हैं। शहर के भीतरी इलाकों को छोड़कर 9 बड़ी कॉलोनियों के कई घरों में आरयूआईडीपी ने उपभोक्ताओं से रुपए लेकर नल कनेक्शन तो दे दिए, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद नलों में पानी नहीं पहुंचा है।
जिस वजह से कॉलोनीवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी कॉलोनियों में बोरिंग ही पानी के लिए एक मात्र स्त्रोत है। महिलाओं का कहना है कि कनेक्शन के पैसे भर दिए, लेकिन आज तक नलों में पानी का इंतजार कर रहीं हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास गए तो सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिला, पानी नहीं। यहां ज्यादातर घरों में पानी के मीटर लग चुके हैं। खांदू कॉलोनी, बाहुबली कॉलोनी, हीराबाग कॉलोनी, अरिहंत विहार, कृष्णा विहार ,अमरदीप नगर, भवानपुरा कॉलोनी, लालपुरा कॉलोनी और शास्त्री नगर में सबसे ज्यादा पेयजल समस्या है।
^ काम के हिसाब से काम चल रहा है। हमारा दिसंबर के शेडयूल अनुसार आखिर तक शहर में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर देंगे। आरयूआईडीपी की ओर से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्लान से कार्य करवाया जा रहा है। इसके बाद शहर में फरवरी के बाद पानी की कोई समस्या नहीं होगी। पुराने जो कनेक्शन हैं वो जलदाय विभाग के हैं। जिन घरों में कम प्रेशर की समस्या है तो उसे दिखवाएंगे। जहां तक साफ पानी नहीं आने या पीला मटमेला पानी की समस्या पहले से ही बनी हुई है। जिन घरों में पहले कनेक्शन हो रखे हैं,उनसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया है।
- आर.सी. मीना, एसई आरयूआईडीपी
अरिहंतपुरा में सुनीता कंसारा ने बताया कि नल कनेक्शन के लिए 1210 रुपए की रसीद कटवाई, फिर भी पानी साफ नहीं, इस्तेमाल नहीं कर पा रहे। बांसवाड़ा. कृष्णा विहार कोलोनी में विभाग की ओर से लगाए गए प्लास्टिक व एल्यूमीनियम के लगाए बॉक्स में मीटर। घर में प्लास्टिक की थैली बांधकर पानी के इंतजार में मीटर की सुरक्षा करतीं महिला।
शास्त्री नगर कॉलोनी के दीपक खड़िया ने बताया कि शुरुआत में एक दो दिन चैक करने के हिसाब से पानी आया था। इसके बाद अभी तक नहीं आया। पदम सिंह ने बताया कि कनेक्शन तो कर गए, लेकिन पानी कब आएगा, यह नहीं बताया। अभी तो बोरवेल के पानी से ही काम चला रहे हैं।