Home News Business

दिवाली पर इमरजेंसी केस के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे 6 कर्मचारी

Banswara
दिवाली पर इमरजेंसी केस के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे 6 कर्मचारी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| दिवाली किसी भी संभावित हादसे पर त्वरित उपचार के लिए एमजी अस्पताल के ट्रोमा सेंटर और एंबुलेंस सेवा को अलर्ट मोड पर रखा गया है। तत्काल उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 6 कर्मचारी 24 घंटे ट्रोमा सेंटर में ऑन ड्यूटी रहेंगे।

नर्सिंग अधीक्षक दीपक भट्ट ने बताया कि यह सुविधा 12 से 17 नवंबर तक मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा इमरजेंसी में डॉक्टर, नर्सिग स्टाप समेत कुल 7 कर्मचारियों को िजम्मेदारी दी गई है। एंबुलेंस सेवा के िलए डॉक्टर समेत कुल तीन कर्मचारी शहर में िकसी भी अनहोनी से िनपटने के िलए उन्हें कार्य सौंपा गया है। वह किसी भी हादसे की सूचना िमलते ही पूरी तैयारियों के साथ मौके पर पहुंचेंगे।

शेयर करे

More news

Search
×