Home News Business

साधारण सभा में बिजली, पानी, चिकित्सा और टूटी सड़कों को लेकर किया हंगामा

Banswara
साधारण सभा में बिजली, पानी, चिकित्सा और टूटी सड़कों को लेकर किया हंगामा
@HelloBanswara - Banswara -

पंचायत समिति गांगड़तलाई की साधारण सभा शुक्रवार सुबह 10 बजे प्रधान विसलीदेवी की अध्यक्षता में होगी। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया, विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख रेशम मालवीया होंगी। साधारण सभा में मनरेगा, आवास योजना, स्वच्छ मिशन आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी विकास अधिकारी बलवीर सिंह चौहान ने दी।

भास्कर न्यूज|अरथूना पंचायत समिति अरथूना की साधारण सभा गुरुवार को जिला प्रमुख रेशम मालवीया के मुख्य आतिथ्य, प्रधान राजू मईड़ा की अध्यक्षता, उपप्रधान दर्शना कोठारी, पूर्व प्रधान शंकर भाई, बीडीओ रितेश जैन, एईएन महिपाल कटारा, मुकेश मोड पेटल, अरथूना तसीलदार कालूराम की मौजूदगी में रहे। साधारण सभा में सदस्यों ने बिजली कटौती, खराब हैंडपंप, बदहाल चिकित्सा व्यवस्था और टूटी सड़कों को लेकर खूब हंगामा किया। पांचवड़ा सरपंच मानशंकर ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांचवड़ा में दो माह से बिजली का संकट हो रहा है।

गांव में 3 ट्रांसफार्मर जल गए हैं, दोबारा लगाए वह भी जले हुए हैं। ऐसे में बिजली की नियमित सप्लाई नहीं हो रही है। प्रधान ने जल जीवन मिशन में पाइप लाइन डालने के लिए जो सड़कें खोद दी, उसे अब तक ठीक नहीं कराई। जिसे जल्द ठीक कराई जाए। माही विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि नहरों का काम घटिया किया जा रहा है।

जिला प्रमुख रेशम ने सभी प्रतिनिधियों को कहा गया कि अपने अपने क्षेत्रों में जहां नहरें बनाई जा रही हैं, वहां अच्छी सामग्री का इस्तेमाल किया जाए। अगर मौके पर घटिया सामग्री पाई जाती है तो तत्काल शिकायत करें, क्योंकि दोबारा कई सालों तक नहरों का कार्य नहीं होगा। अभी राज्य सरकार ने बांसवाड़ा जिले में जितना बजट दिया है उसका सही तरीके से उपयोग किया जाए। साधारण सभा ने सदस्यों व सरपंचों ने बिजली कटौती का मुद्दा उठाया। रैयाना जीएसएस के रैयाना, ओडवाड़ा, गोविंदपुरा व भरड़ाजाल फीडर हैं।

भरड़ाजाल फीडर पर कृषि कनेक्शन के लिए अलग व्यवस्था कर निर्धारित समय बाद सप्लाई एक साल से बंद रखते हैं। जबकि अन्य 3 फीडर पर सिर्फ एक फेज बंद रखा जाता है। जिससे आवश्यकता होने पर 3 फेज की मोटर चल सकती है। रैयाना और उसके आसपास के क्षेत्र पंचायत समिति अरथूना का धान बहुल क्षेत्र है, जिसकी रोपाई के लिए नर्सरी व रोपाई वाले खेत दोनों में पानी होने पर ही संभव है। रैयाना सरपंच ने प्रार्थना पत्र देकर रैयाना समेत आसपास के गांवों में नियमित बिजली सप्लाई देने की मांग की है।

शेयर करे

More news

Search
×